ड्राइंग के माध्यम से स्वच्छता अभियान में जोड़ने का प्रयास

भिलाई। सेक्टर- 6 मार्केट के पास आयुर्वेदिक गार्डन में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ चित्रा वर्मा डीएसपी ( प्रशिक्षुत ) ने स्वच्छता अभियान टीम के द्वारा चलाए जा रहे 129 सप्ताह में अपनी गरिमा उपस्थिति देकर एक संदेश देने का प्रयास किया की स्वच्छता सभी के लिए सर्वोपरि है और इसे प्रत्येक नागरिक अपनी अपनी भूमिका के साथ साफ सफाई एवं पर्यावरण संतुलन के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से भिलाई शहर स्वच्छ भिलाई के नाम से जाना पहचाना जाएगा जब यहां के बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग ड्राइंग को देख कर के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बच्चों के मन में शुरू से ही पर्यावरण के प्रति जागृति उत्पन्न होना चाहिए उनके बनाए हुए पेंटिंग को देख कर के कहा जा सकता है कि इसमें जल जमीन जंगल और बहता हुआ निर्झर नदी नाले को सुंदर ढंग से चित्रांकन करना भी एक महत्वपूर्ण कला का हिस्सा है और यही काम उनकी पेंटिंग में देखने को मिला । इस तरह के आयोजन सभी के लिए बहुत उपयोगी होता है और सभी सामने आकर के इस जन जागरण अभियान में अपनी अपनी सहभागिता अवश्य निभाना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर तिलक राज यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान टीम के इस तरह के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लोगों को जोड़ने के लिए आह्वान किया और पेंटिंग में प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कृत किया गया तथा सांत्वना पुरस्कार देकर के सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया ‌। जिसमें सेक्टर 6 मार्केट के गार्डन एवं वॉलीबॉल बैडमिंटन ग्राउंड को साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वच्छता अभियान टीम के प्रमुख प्रेमचंद साहू एल्डरमेन नगर पालिका निगम रिसाली, हर्षदेव साहू, देवेश साहू, छत्रपाल साहू, हीराशंकर साहू, अस्वनी साहू, श्रवण साहू, राजू ऊके,भुवन साहू, सतेंद्र गुप्ता, अजय कुमार, राजकुमार ठाकुर, धीरज, विकास, मोंटू, टी. पंकज, अभिषेक मिश्रा, मुकेश सिंह, रवि निर्मलकर, मोनू, श्रवण यादव,राम
रमेश शिववंशी,रवि साहू, इंद्रजीत दादा, विशेषसर कुलपति, संजू, आकाश, सूरज, बाबुल दास