गुण्डरदेही उपसंभाग के 47 किसानो के पंप को मिला विद्युत कनेक्षन, ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग तत्परता से कर रहा कार्य

दुर्ग। शासन के रीति-नीति के अनुरूप नये कृषि पंपों का ऊर्जीकरण जल्द से जल्द करने एवं ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के गुंडरदेही उपसंभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 47 किसानों के पंप ऊर्जीकृत किये जा चुके है। जिनमें ग्राम धनगांव, खुटेरी, चंदनबिहरी, देवगहन, परसवानी, कांदुल, खुरसुनी, परसतराई, चिरचार, टिकरी, बोरगहन, खपरवाड़ा, कुरदी, बेलौदी, चिचबोड़, सियनमरा, पसौद आदि प्रमुख ग्रामों के कृषक शामिल है।
ग्राम परसतराई के किसान पीजू राम देवांगन ने बताया कि पंप में स्थायी विद्युत कनेक्षन मिल जाने से आवष्यकता पड़ने पर अपने खेत में सिंचाई असाानी से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अल्पवर्षा तो कभी सूखा जैसी समस्याओं के कारण खेती कार्य में बहुत नुकसान होता था, इसलिए हमने खेत में बोर खुदवाकर पंप के लिए स्थायी विद्युत कनेक्षन हेतु आवेदन किया। देवांगन ने बताया कि बिजली विभाग की तत्परता के कारण समय पर पंप कनेक्षन मिल गया एवं बोर में वोल्टेज भी सही मिल रहा है।
सरकार की पंप योजना पर हर्ष व्यक्त करते हुए ग्राम कांदुल के किसान शोभा राम सिन्हा कहते है कि अब उनके पास विद्युत पंप कनेक्षन हो जाने से खेतों में एक फसल के स्थान पर दोहरी फसल ले सकेंगे, जिससे कि अब आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा। पहले अस्थायी कनेक्षन होने से केबल का खर्चा भी अधिक होता था, वोल्टेज समस्या भी होती थी, परंतु अब पर्याप्त वोल्टेज से सिंचाई अच्छे से कर पायेगें।
कार्यपालन अभियंता ए.डी. टंडन ने बताया कि दुर्ग संभाग के गुंडरदेही उपसंभाग में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता को सुधारने हेतु मोहंदीपाट, भरदाकला, कोटगांव व सकरौद के 33 के.व्ही. उपकेन्द्रों में व्ही.सी.बी. लगाया गया है। दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल ने कहा कि कृषक हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन विद्युत विभाग द्वारा पूरी सजगता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष आवेदक किसानों के पंप ऊर्जीकरण का कार्य भी प्रगतिरत् है, जिससे कि किसानों के लिए सिंचाई सुविधाजनक हो सकेगी।