सतर्कता जागरुकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर विद्युत कर्मियों ने ली शपथ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ ली, कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करते हुए हमेषा रिष्वत के खिलाफ रहेंगे तथा सभी कार्य जनहित में ईमानदारी तथा पारदर्षी रीति से करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवंबर 2020 तक ‘‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’’ के रुप में मनाया जा रहा है, जिसका विषय है ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’’। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विकास कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता एच.के.मेश्राम, कार्यपालन अभियंता सनीली चैहान एवं निज सहायक बी.एस.राजपूत सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सोषल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए षपथ लिया गया।