चाइनीस पटाखों पर लगा BAN, दीवाली पर नही बिकेगी लड़ी

रायपुर:  दिवाली त्योहार पर इस बार चाइनीज पटाखों की बिक्री टोटल बंद रहेगी। यही नहीं, तीव्र आवाज करने वाले लड़ी पटाखों की बिक्री पर भी बैन रहेगा। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है। वहीं, स्थाई और अस्थाई पटाखा लाइसेंस के आवेदनों पर पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, कोरोना की वजह से इस बार लाइसेंस नियमों का दुकानदारों को कड़ाई से पालन करना होगा। दसअसल, ईदगाहभाठा स्थित हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड पर स्थाई और अस्थाई पटाखा दुकानों के लिए लाइसेंस देने आवेदन जमा हो रहे हैं। 31 अक्टूबर तक आवेदन की अंतिम तारीख है। इससे पहले पुलिस व प्रशासन ने दुकानदारों और जगह पर होमवर्क शुरू कर दिया है, ताकि नियमों के साथ प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री नहीं की जाए।

रीसेंट पोस्ट्स