आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रकम बरामद
नई दिल्ली (एजेंसी)। आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग करने वाले एक गिरोह के दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में स्थित 42 ठिकानों पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये की बिलिंग का खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी एएनाई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि छापे के दौरान एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके लाभार्थियों से 62 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। नोटबंदी के बाद दिल्ली एनसीआर में यह सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है।
Income Tax Dept has seized Rs 62 crores cash from entry operator Sanjay Jain and his beneficiaries during raids. This is among the biggest cash seizures from Delhi-NCR post demonetization. Raids underway in 42 premises of Delhi-NCR, Punjab, Haryana, Uttarakhand and Goa: Sources pic.twitter.com/HDHgbZEc84
— ANI (@ANI) October 28, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा के 42 परिसरों में छापे मारे जा रहे हैं। आयकर विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कुल लोग मिलकर इस नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। कल की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं और 17 लॉकर भी पाये गए हैं जिसे अभी खोला जाना है। छापेमारी के दौरान इस नेटवर्क के पूरे तंत्र का खुलासा हुआ है और इनके फर्जी बिलिंग के लाभार्थियों में कंपनियां भी शामिल है। इस दौरान ऐसे दस्तावेज जब्त किये गये हैं, जिससे होटलों में ठहरने के 500 करोड़ रुपये की एंट्री है।