निगम ने तरुण टाकीज के कर्मचारियों से उठाया फेका कचरा, फिर लगाया  ₹3000  जुर्माना

दुर्ग / स्टेशन रोड में स्थित तरुण टॉकीज के कर्मचारियों ने आज अपने द्वारा नाली किनारे फेंके गए कचरे को स्वयं उठाकर उस क्षेत्र की सफाई की । इसके अलावा निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार तरुण टॉकीज के संचालक से ₹3000 जुर्माना वसूल किया गया ।  तरुण टॉकीज के सामने लोग कचरा डालते थे एकत्र करते थे उस कचरा पॉइंट को समाप्त कर दिया गया है और सूचना बोर्ड भी लगा दी गई इसके बाद भी टॉकीज के कर्मचारियों ने वहां पर कचरा अधिक मात्रा में डाल दिए थे। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत वर्मा द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर सड़क और नाली की सफाई का जायजा लिया ।  भ्रमण के दौरान तरुण टॉकीज  के दीवाल से लगकर अधिक मात्रा में कचरा डाल दिया गया था । उनसे ₹3000 जुर्माना लेकर कचरा उन्हीं से उठाया कर सफाई की गई।  निगम  आयुक्त ने शहर के नागरिकों वह आम जनता से कहा कि कचरा बाहर  बार-बार अपील की जा रही है कि वह अपने घर और दुकान का कचरा बाहर न फेंके अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई व अन्य कार्यवाही की जाएगी । निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी कचरा बाहर फेंकने वालों की निगरानी में लगाया गया जिनके द्वारा सूचना दिया जा रहा है उसी के आधार पर कचरा बाहर फेंकने वाले निवासियों के घरों में जाकर जुर्माना लिया जा रहा है ।  घर और दुकानों का कचरा निगम की कचरा गाड़ी को ही दे । कचरा नहीं आने पर सूचित अवश्य करें ।  स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता दरोगा राजू सिंह के द्वारा कार्यवाही की गई ।