अवैध संबंध के संदेह में युवक ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित गंभीर रूप से घायल, आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

डोंगरगांव। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी सहित उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या के प्रयास में संलिप्त नाबालिग आरोपी फरार है।
डोंगरगांव पुलिस ने बताया कि आरोपी बंगाली चाल निवासी 21 दीपेंद्र गोड़ को शंका थी कि उसकी मां के साथ किरगी निवासी 45 वर्षीय राम जगदीश का अवैध संबंध हैं। इसी शंका के चलते दीपेंद्र ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर राम जगदीश की हत्या की योजना बनाई। 28-29 अक्टूबर की दरमियानी रात दीपेंद्र अपनी मां को राम जगदीश का घर दिखाने की बात कहते हुए गाड़ी में साथ लेकर किरगी गया। जहां से राम जगदीश को उठाने के बाद उसे पनेका ले आए। इसी जगह पर दीपेंद्र और उसके नाबालिग साथी ने राम जगदीश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार दिया। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। गंभीर रुप से घायल राम जगदीश आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचा, जहां पुलिस को उसने पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी दीपेंद्र गोड़ को गिरफ्तार कर लिया। जिसने मां से अवैध संबंध की शंका पर हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना में आरोपी की मां दुर्गा बाई (42) की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसे देखते हुए उसे भी गिरफ्तार किया है। इधर घटना में शामिल तीसरे नाबालिग आरोपी की पतासाजी में पुलिस लगी है। पुलिस ने मां व बेटे को जेल भेज दिया है।