कोरोना: भारत में मरीजों की संख्या 81 लाख 84 हजार पहुंची, पिछले 24 घंटों में सामने आए 46964 नए संक्रमित

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट हो रही है, जो इस बात का संकेत है कि वायरस के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में लड़ी जा रही है। शनिवार की तुलना में आज वायरस के दैनिक मामलों में कमी आई है। शनिवार को 48,648 मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 46,964 रही है। देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74 लाख से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46,964 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 470 लोगों की मौत हुई है। देश में वायरस की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या 81,84,083 है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों और वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 है, जो लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं, देश में अब तक 74,91,513 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना से अब तक कुल 1,22,111 लोगों की मौत हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स