नवजात बच्ची का शव नहर किनारे पॉलीथिन में पैक, दूसरा शव अविकसित भ्रूण कागज में लिपटा मिला

दुर्ग-भिलाई: नवजात बच्चों के शव फेंकने के सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार काे जिले में दाे जगहाें में एक नवजात बच्ची का शव और एक भ्रूण मिला है। रिसाली के आशीष नगर में नहर किनारे बच्ची का शव मिला।bप्लास्टिक में शव पैक था। वहीं बोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के डोमा गांव में भ्रूण पुलिस को मिला। भ्रूण को कागज में लपेटकर फेंका गया था। जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को तत्काल सूचना दी। हर बार की तरह इस बार भी दोनों ही मामलों में पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के नाम पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सिर्फ कायमी दर्ज कर जांच का दावा पुलिस कर रही है। बीते 15 दिनों में यह तीसरा मामला है।

बच्ची के शव को प्लास्टिक में नहर किनारे किसने फेंका, आरोपी को ढूंढने सीसीटीवी फुटेज भी देख रही पुलिस

नवजात बच्ची का शव मिलने का पहला मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आशीष नगर इलाके से निकल रही नहर में नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची को प्लास्टिक के पन्नी में रखकर फेंका गया था। शव दो दिन पुराना लग रहा है। शरीर में पानी भर जाने के कारण फूल गया था। पुलिस ने शव को लिखापढ़ी के बाद पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक, पीएम रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि नवजात का शव मौत कैसे और कब हुई थी। पुलिस आशीष नगर समेत आसपास के इलाकों में नवजात को जन्म देने वाली मां की तलाश कर रही है। इसके साथ आस पास के अस्पताल, नर्सिंग होम,मितानिन और दाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस नगर तक पहुंचने के सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अनचाहे गर्भ को छिपाने अविकसित भ्रूण को कागज में लपेटकर खेत में फेंक दिया, ग्रामीणों से पूछताछ

बोरी के डोमा गांव में भ्रूण मिलने का दूसरा मामला सामने आया है। अविकसित भ्रूण को अनचाहे गर्भ को छिपाने के लिए उद्देश्य से कागज में लपेट कर मैदान में फेंक दिया गया था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जब्त किया और पीएम के लिए शनिवार को अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक अनचाहे गर्भ को छिपाने के लिए भ्रूण को संभवत: फेंका गया है। उक्त मामले में भी पुलिस घटना स्थल के आस पास रहने वालों लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके पहले भी बोरी थाना क्षेत्र में नवजात के शव मिल चुके है। केस तो अज्ञात के खिलाफ दर्ज है,लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हैरानी की बात ऐसे मामले में एक भी केस में आरोपियों तक नहीं पहुंची पुलिस

पिछले 15 दिन में दो नवजातों का शव और भ्रूण मिल चुके हैं। नवरात्रि के पहले दिन जेवरा सिरसा इलाके में नवजात बच्ची का शव नदी में पड़ा मिला था। अब तक जिले के अलग अलग हिस्सों में पिछले दस महीने में नवजातों के 9 शव बरामद हो चुके है। सभी मामलों में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है। लेकिन किसी भी मामले में नवजातों को फेंकने वाली बेरहम मां को नहीं तलाश पाई है। 20 अक्टूबर के बाद आईजी विवेकानंद ने नवजातों के मामले में दर्ज किए गए केस की रिकार्ड मंगवा लिया है।