पद्मनाभपुर, औद्योगिक नगर वार्ड 17 और मठपारा उत्तर में लगेगा एम एम यू कैम्प
दुर्ग ! मलिन बस्तियों के निवासियों के लिए जारी एम एम यू कैम्प आज गुरुघासीदास वार्ड के अंबेडकर भवन के पास, सिकोला बस्ती उत्तर सांस्कृतिक भवन बरगद पेड़ के पास, तथा वार्ड क्रं0 3 मठपारा दक्षिण कब्बडी मैंदान में एम एम यू कैम्प लगाया गया। तीनों एम एम यू कैम्प में सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा ब्लडप्रेशर, शूगर आदि की जांच कर करीब 123 लोगों का परीक्षण किया गया । निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कैम्प क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें वार्ड पार्षदों से संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित करने कहा। स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत श्रम विभाग के काउंटर में 58 लोगों का श्रम कार्ड के लिए पंजीयन किया गया ।
कल दिनांक 5 नवंबर को औद्योगिक नगर वार्ड 17 दुर्गा मंच के पास, पदमनाभपुर वार्ड 46 के अली गैरेज के पास तथा मठपारा वार्ड 3 के गयानगर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का एम एम यू कैम्प लगाया जाएगा । वार्ड पार्षदों से अनुरोध है कि वे अपने-अपने वार्डो के हितग्राहियों को एम. एम. यू. कैम्प तक लेकर आयें और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ अवश्य उठायें ।