प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1734 कोरोना केस, 44 की हुई मौत,1259 मरीज डिस्चार्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1734 कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 1259 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 113 हो गई है। इस दौरान प्रदेश भर में 44 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2360 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 1 लाख 96 हजार 233 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 70 हजार 760 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
जिलेवार मिले नए मरीजों में सर्वाधिक मामले जांजगीर से सामने आए। यहां कुल 237 नए केस मिले। इसके अलावा रायगढ़ से 178, रायपुर से 161, दुर्ग से 160, बालोद से 132, कोरबा से 114, बिलासपुर से 74, राजनांदगांव से 70, महासमुंद से 67, कोंडागांव से 54, बेमेतरा से 52, कवर्धा से 46, सूरजपुर से 45, सरगुजा से 40, बलौदाबाजार से 37, गरियाबंद से 32, कोरिया से 31, बस्तर से 29, धमतरी से 27, मुंगेली से 22, कांकेर से 22, जशपुर से 21, सुकमा से 15, बीजापुर से 13, बलरामपुर से 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 6, दंतेवाड़ से 2, नारायणपुर से 1 व अन्य राज्य से 8 केस सामने आए।