सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने के लिए दुर्ग कलेक्टर प्रथम पुरस्कार से राज्यपाल के हाथों हुए पुरस्कृत
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने के लिए दुर्ग कलेक्टर, आइएएस डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को प्रथम पुरस्कार और रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
भूरे ने अपनी श्रेष्ठ प्रशासनिक क्षमता के बल पर कई बार प्रशंसनीय कार्य किए और परिणाम भी दिए. महापौर, मंत्री सहित कई संगठनों ने उनके लिए फैसले, क्रियान्वयन और परिणामों की खासी प्रशंसा की थी. इसके पहले राज्यपाल राज्य सैनिक बोर्ड की अमलगेटेड स्पेशल फंड के राज्य प्रबंधन समिति की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुई। उन्होंने वर्ष 2017 और 2018 सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने वाले दुर्ग जिले के कलेक्टर को गवर्नर ट्राफी से सम्मानित किया। राज्यपाल ने वर्ष 2018 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने के लिए रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन को प्रथम पुरस्कार और दुर्ग कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को दूसरा पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरपी मंडल, छत्तीसगढ़ ओडिशा सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर प्रशांत चौहान, समिति के पदेन सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू और राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो उपस्थित थे.