18 वर्षीय छात्र ने कि खुदकुशी, सुसाइडल नोट में लिखा घरवालों की डांट से था परेशान
भिलाई: गणेश नगर में ट्रांसपोर्टर पीएल साहू के 18 वर्षीय बेटे रंजीत ने फांसी लगा ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पीएम कराया। शव लेकर परिजन अपने पैतृक गांव निकुम चले गए। पुलिस को रंजीत के कमरे की छानबीन के दौरान सुसाइडल नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि उसे उसके माता पिता छोटी-छोटी बातों के लिए टोकते और डांटते थे। वह अपने माता पिता की सलाह पर अमल नहीं कर पाया। इस वजह से वह खुदकुशी कर रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है। जामुल पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत पिता पन्नालाल साहू निवासी वार्ड 5 गणेश नगर है। रंजीत निजी कॉलेज से बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। उसका बड़ा भाई अपनी गाड़ी लेकर शहर के बाहर गया हुआ था। पुलिस को रंजीत के परिजन ने बताया कि शनिवार देर रात सभी ने मिलकर साथ मेंं खाना खाया था। इसके बाद पिता और रंजीत आधे घंटे तक बेटे के कमरे में बैठकर बातचीत भी की थी। इसके बाद बेटा कमरे में सो गया। सुबह मां उसे कमरे में उठाने के लिए गई थी। दरवाजा अंदर से बंद मिला तो उसने पति को आवाज लगाकर बुलाया था। दंपती कमरे के पिछले हिस्से में लगी खिड़की से झांककर देखा तो बेटे के आत्महत्या का पता चला। दो दिन पहले रंजीत अपने माता पिता के साथ जवाहर मार्केट से दिवाली के लिए नए कपड़े खरीदकर लेकर आया था। पुलिस के मुताबिक रंजीत के पास से मिले सुसाइडल नोट में लिखा है कि उसे नहाने, खाने और सोने के लिए माता-पिता से डांट पड़ती थी। पढ़ने लिखने और घूमने फिरने के लिए उसे फटकार लगाई जाती थी। शोकाकुल होने की वजह से पुलिस रंजीत के माता पिता के बयान नहीं ले पाई है।