प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, कॉल डिटेल ने खोला पति की हत्या का राज
मेरठ! हाल में हुई कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा कि पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोचिंग चलाने वाले की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.ये मामला सकौती गांव का है. यहां रहना वाला सोनू गुर्जर मवाना में कोचिंग चलाता है. बीते 3 नवंबर को वो मवाना जा रहा था. रास्ते में गांव पिलौना के पास में तीन बाइक सवारों ने सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी.
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.इस मामले को लेकर सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीते रविवार को एसओजी और फलावदा पुलिस ने धंजू गांव में शुभम को दबोच लिया. हालांकि परिजनों ने पुलिस से अभद्रता और हाथापाई कर उसे छुड़ा लिया था.इसके बाद कई थानों की फोर्स ने गांव पहुंचकर हत्यारोपी की तलाश की. पुलिस का दबाव पड़ने पर परिजनों ने देर रात उसे सुपुर्द कर दिया.
फलावदा पुलिस ने मृतक की पत्नी नेहा की काॅल डिटेल खंगाली. जिसमें सामने आया कि उसके धंजू गांव के शुभम के साथ संबंध हैं.नेहा के ही कहने पर शुभम ने अपने दो साथियों रोहित और दिलजीत के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी. पुलिस ने शुभम, नेहा और दिलजीत को अरेस्ट कर लिया है और रोहित की तलाश जारी है.यूपी के मेरठ जिले में कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, कोचिंग संचालक की पत्नी का गांव के किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध थे. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. पत्नी ने ही अपने प्रेमी को पति की हत्या के लिए कहा था. हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.