जुआ खेलते 15 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद 63990 और 17 मोबाइल जप्त

khali maidan

रायपुर।  रात्रि मोहोबा बाजार के खाली मैदान में जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही कर घेराबन्दी कर 15 जुआड़ियों से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 63990/- रु एवं 17 नग मोबाइल जप्त कर मौके पर 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।