प्रदेश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 2061 नए कोरोना पॉजिटिव, 10 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 2061 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 21926 हो गए हैं। आज 2061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1287 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 119, राजनांदगांव 129, बालोद 121, बेमेतरा 50, कबीरधाम 42, रायपुर 248, धमतरी 79, बलौदाबाजार 67, महासमुंद 87, गरियाबंद 47, बिलासपुर 128, रायगढ़ 168, कोरबा 196, जांजगीर-चांपा 157, मुंगेली 26, जीपीएम 8, सरगुजा 97, कोरिया 79, सूरजपुर 22, बलरामपुर 15, जशपुर 48, बस्तर 18, कोंडागांव 17, दंतेवाड़ा 15, सुकमा 3, कांकेर 57, नारायणपुर 3, बीजापुर 9 अन्य राज्य 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 10 कोरोना मौतें हुई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 225497 संक्रमित मिले है,जिसमें 200825 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2746 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 21926 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

दुर्ग – राजनांदगांव

जिला दुर्ग से आज 128 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के एक मुख्य महाप्रबंधक ,एक महाप्रबंधक एवं एक डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।जिला कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज जिले से 128 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। शहरी क्षेत्र से ज्यादा संख्या में मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों में भिलाई इस्पात संयंत्र के एक मुख्य महाप्रबंधक ,एक महाप्रबंधक एवं एक सीनियर ऑपरेटर संक्रमित पाया गया है। टाउनशिप क्षेत्र से ही एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया है। प्रबंधन द्वारा कुल 106 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें आरटी पीसीआर से 14 डू नॉट से 11 एवं रैपिड एंटीजन किट से 81 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 23 नवम्बर दिन सोमवार को कुल 130 मरीज मिले है । नगर निगम से मरीज 44 एवं विकासखण्डों में कुल 86 मरीज मिले है वही आज कुल 129 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -44 जनता लालबाग -3 सदर बाजार – 1, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी -1, बसंतपुर -5 , चिखली -2, मोतीपुर 2, अठारह एकड़ -1, शांतिनगर -1, कॉलोनी -2, कामठी लाईन-1, जमात पारा -2, लखोली -3, चौखड़िया पारा -1, न्यु खंडेलवाल कॉलोनी -2, जीएमसीएच – 1, स्टेशनपारा – 1 , , कौरिनभाठा -1 , तुलसीपुर -3, अन्य क्षेत्र -1 , वैशाली नगर -2 , पूनम कॉलोनी -2, गुरूद्वारा रोड – 1 , शिवनगर -1 , मोर -1, कुंज विहार कॉलोनी -1 , कुसुम अपार्टमेंट – 1 दिवानपारा -1 से है ।विकासखंडों में पॉजिटीव की संख्या – 86