चक्रवाती तूफान निवार के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम परिवर्तन की संभावना

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार
ने तेजी पकड़ ली है। चेन्नई में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। हालत ये है कि कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया है और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने इसके खतरनाक साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान लगाया है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के में चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच राज्य सरकारों ने इससे निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. तमिल नाडु और पुदुचेरी सरकार ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. सरकार ने मंगलवार से अगला आदेश आने तक जिलों के भीतर और एक जिले से दूसरे जिले तक बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है. कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई.
चक्रवात निवार को लेकर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल नाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से हालात पर चर्चा की. केंद्र सरकार ने राज्यों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है.

छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा असर, जानिये क्या है मौसम विभाग का अनुमान
चक्रवाती तूफान निवार के असर से छत्तीसगढ़ के मौसम परिवर्तन की संभावना बन रही है। प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो चुका है।

तूफान निवार आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। मौसम वैज्ञानिक एस.के अवस्थी ने बताया कि यह तूफान छत्तीसगढ़ के बाहर से निकाल रहा है, इसका असर प्रदेश के दक्षिणी भाग में पड़ेगा। मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है। आज रायपुर जिले का तापमान 16.2 डिग्री है और सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर का 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।

IMD दिल्ली के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा- निवार चक्रवात बुधवार शाम 5 बजे पुडुचेरी के तट से टकराएगा। इसमें और तेजी आने के आसार हैं।
IMD ने कहा है कि बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराते वक्त निवार के असर से 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
तट पर तूफान के टकराने के दौरान दोनों ही जगह समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने के आसार हैं। उत्तरी तट पर स्थित जिलों के निचले इलाकों में पानी घुसने का अंदेशा जताया गया है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।
IMD चेन्नई के वैज्ञानिक एस बालाचंद्रन ने कहा- चक्रवाती तूफान निवार बुधवार शाम तक पुडुचेरी के करईकल और ममल्लापुरम पहुंचेगा। तूफान के असर से तमिलनाडु में 27 नवंबर तक बारिश जारी रहेगी।

रीसेंट पोस्ट्स