बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती देख किसानों ने बदली रणनीति, अब इस रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे अन्नदाता
पंजाब (एजेंसी)। केंद्र सरकार द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का गुरुवार (आज) को दिल्ली में प्रदर्शन है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर रखी है। इतना ही नहीं, पुलिस ड्रोन के जरिए भी प्रर्दशनकारी किसानों पर नजर रख रही है। हरियाणा पुलिस द्वारा बॉर्डर सील किए जाने के बाद किसानों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब वे अन्य रास्तों से जरिए हरियाणा में प्रवेश करेंगे। संगरूर जिले में बुधवार शाम से भारत किसान यूनियन एकता उग्रहण और सिंधुपुर फैक्शन पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर खाननौरी और मूनक में प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य किसान संगठनों ने अपनी रणनीतियों में बदलाव करते हुए अन्य रास्तों से दिल्ली पहुंचने का फैसला लिया है। हालांकि किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Security heightened at Delhi-Faridabad border, in view of farmers' 'Delhi Chalo' protest march.
Faridabad Police say, "We've clear instructions to not let any members of Bharatiya Kisan Union enter Delhi today and tomorrow. Police teams deployed at all important entry points." pic.twitter.com/QqwzF7Vxx5
— ANI (@ANI) November 26, 2020
किसान यूनियन के बीकेयू केडियन और राजेवाल दल ने फैसला लिया है कि वह संगरूर के मस्तुआना साहिब में इकट्टे होकर शंभू बॉर्डर के लिए सुबह 11 बजे निकलेंगे। कीर्ति किसान यूनियन के स्टेट कमेटी के सदस्य, भुपमदर सिंह लोंगोवाल ने कहा, बीकेयू एकता उग्रहण और सिधुपुर के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि वो पटियाला के पास बने शंभू बॉर्डर के पास से आगे बढ़ेंगे। बीकेयू डाकोंडा के जिला चीफ, गुरमीत सिंह भट्टीवाल ने कहा कि अनका कैडर और अन्य किसान सामना-चिका रूट से हरियाणा की ओर बढ़ेंगे। संगरूर ब्लॉक के चीफ गोबिंदर सिंह ने कहा कि 80 ट्रैक्टर और 10 बसें खनौरा बॉर्डर के लिए रवाना होंगी। जहां से हरियाणा होते हुए किसान दिल्ली पहुचेंगे।