शराब दुकान बंद होने के बाद मदिरा की मांग, नही देने पर बीच रास्ते रोक कर किया लाठी डण्डा से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
दुुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 /11/20 की रात्रि प्रार्थी एपाल सिंह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह और उसका भाई मुकेश सिंह शराब दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे तो शराब भट्टी के सामने रोड पर अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर पाटन के चुन्नी ठाकुर भूषण कुमार वर्मा उमाशंकर पटेल और एक अन्य लड़का लाठी डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं। जिससे मेरा छोटा भाई मुकेश के सिर में चोट लगकर खून बह रहा है और उसकी स्थिति गंभीर है और मेरे सिर हाथ पीठ में चोट लगा है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 173 /20 धारा-294 506 बी 323 307 341 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना पाटन से निरीक्षक शिवानंद तिवारी सउनि सुरेंद्र तारम आरक्षक होमन साहू महेंद्र बंजारे मोतीलाल पांडे कमल साहू एवं थाना पेट्रोलिंग द्वारा सूझबुझ एवं हिकमत अमली से आरोपी चुन्नी ठाकुर, भूषण कुमार वर्मा, उमाशंकर पटेल एवं एक नाबालिक लड़के को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त खून से रक्त रंजित डंडा जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया