पीएम मोदी 4 दिसंबर को सभी दलों के नेताओं संग कोविड-19 पर चर्चा करेंगे
नई दिल्ली। कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ आभासी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं हाल के दिनों में अस्पतालों/ नर्सिंग होम में आग की घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन न करना चिंता का विषय है।’गृह सचिव ने आगे कहा, ‘हाल ही में राजकोट के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना में कोविड-19 के छह मरीजों की जान चली गई। वहीं अहमदाबाद के एक अस्पताल में आठ लोगों की मौत हो गई। जब भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो हमें ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।’
केजरीवाल ने आरटी-पीसीआर परीक्षण दरों में की कमी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं। हालांकि सरकारी प्रतिष्ठानों में परीक्षण निःशुल्क किए जा रहे हैं। इसके बावजूद इससे निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराने वाले लोगों को मदद मिलेगी।’
गोपाल राय को मैक्स अस्पताल से मिली छुट्टी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को कल शाम मैक्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में रहेंगे। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री के कार्यालय ने दी है।
एक जनवरीसे खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘प्राथमिक विद्यालय एक जनवरी, 2021 से एक क्रमबद्ध तरीके से दोबारा खोले जाएंगे। इसके लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जाएंगे।’
14 दिसंबर के बाद खुलेगा मरीना बीच
तमिलनाडु सरकार ने 30 दिसंबर तक कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों का विस्तार कर दिया है। यूजी अंतिम वर्ष की कक्षाएं सात दिसंबर से शुरू होंगी। चेन्नई का मरीना बीच 14 दिसंबर के बाद फिर से खुलेगा। 50 प्रतिशत की क्षमता या अधिकतम 200 लोगों की अनुमति के साथ कार्यक्रमों को अनुमति दी जाएगी।
कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सतर्क, चार दिसंबर को पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए 38,772 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 38,772 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 443 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,37,139 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गई है। अब तक 88,47,600 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,46,952 है।