SI समेत 3 सस्पेंड, एसपी ने जारी किया आदेश

कवर्धा। उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, चौकी प्रभारी बाजार-चारभाठा, आरक्षक 807 हेमंत राजपूत, चौकी बाजार-चारभाठा एवं चालक आरक्षक 101 आसिफ खान, रक्षितकेन्द्र कबीरधाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षितकेन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया गया है।कबीरधाम एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है।

उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, चौकी प्रभारी बाजार-चारभाठा, आरक्षक 807 हेमंत राजपूत, चौकी बाजार-चारभाठा एवं चालक आरक्षक 101 आसिफ खान, रक्षितकेन्द्र कबीरधाम के विरूद्ध चौकी बाजार-चारभाठा क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों एवं अवैधानिक कार्य को संरक्षण देने के लिए रूपये-पैसों की लेन-देन करने संबंधी दिनांक-29.11.2020 को प्राप्त ऑडियो क्लिप के आधार पर उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, चौकी प्रभारी बाजार-चारभाठा, आरक्षक 807 हेमंत राजपूत, चौकी बाजार-चारभाठा एवं चालक आरक्षक, 101 आसिफ खान, रक्षतकेन्द्र कबीरधाम के द्वारा संदिग्ध आचरण को प्रदर्शित करता है।

अतः उक्त कृत्य के लिए उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, चौकी प्रभारी बाजार-चारभाठा, आरक्षक 807 हेमंत राजपूत, चौकी बाजार-चारभाठा एवं चालक आरक्षक 101 आसिफ खान, रक्षितकेन्द्र कबीरधाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षितकेन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया जाता है।

निलंबित उक्त अधिकारी/कर्मचारियों को निलंबन अवधि में शासन द्वारा मान्य निर्धारित वेतन एवं भत्ते की पात्रता होगी तथा रक्षित केन्द्र कबीरधाम में होने वाली तीनों गणना में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

रीसेंट पोस्ट्स