सीएम बघेल 2 दिसम्बर को करेंगे 4 करोड़ 75 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण

दुर्ग भिलाई। कल नगर निगम भिलाई द्वारा 2 दिसंबर को लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सीएम बघेल होंगे। सीएम बघेल के द्वारा 2 दिसंबर की शाम 5.25 बजे भिलाई निगम नगर के वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 34 श्रीराम चौक ग्राउंड में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। 4 करोड़ 75 लाख की लागत से महापौर व भिलाई नगर विधायक यादव द्वारा कराए गए विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और मंत्री मोहम्मद अकबर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई के युवा महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सभापति नगर निगम भिलाई पी श्यामसुंदर राव जी और प्रभारी सदस्य लोक कर्म एवं राजस्व नगर निगम भिलाई नीरज पाल होंगे। कार्यक्रम में महापौर परिषद के सभी सदस्य, समस्त एल्डरमेन एवं समस्त सम्मानीय पार्षदगण सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल होंगे। गौरतलब है कि भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र की जनता की वर्षों पूरानी मांगों को पूरा करते हुए वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र के खिलाड़ियों के हित और बेहरत भविष्य को देखते हुए महापौर यादव ने राम चौक मैदान में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य कराया गया है। ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए टाउन शिप के मैदान तक आने की आवशक्ता न पड़े। खिलाड़ियोंं को उन्हीं के क्षेत्र में बेहतर अभ्यास के लिए मैदान मिल सकें। क्षेत्र के खिलाड़ी लंबे समय से मांग कर रहे थे, खिलाड़ियों की भावनाओं और जरूरत को देखते हुए महापौर यादव ने पहल करते हुए। राम चौक मैदान में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अब यहां रात में भी खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे।

रीसेंट पोस्ट्स