छत्तीसगढ़ी संस्कृति का सौंदर्यीकरण शहर में रहेगा आकर्षण का केंद्र, आज मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पित
दुर्ग। छत्तीसगढ़ी लोक कलाओं की मूर्तियों से सजी लोक कला मार्ग का कल नामकरण होने जा रहा है इसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी द्वारा की जाएगी । लोक कला मूर्तियों के आर्ट से सजी रंगीन लाइटों के बीच यह लोक कला मार्ग सज कर तैयार है । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा एसपी बांग्ला सिविल लाइन में भव्य लोकार्पण समारोह में शाम 4:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री लोकार्पित करेंगे ।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन आज सुबह से छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग नामकरण और लोकार्पण की तैयारी में जुटे रहे । आयुक्त के निर्देश पर आज गौरव पथ में वृहद स्तर पर साफ सफाई कराई गई बड़ी-बड़ी झाड़ियों की कटाई कर फुटपाथ को खाली कराया गया । अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों को हटवाया गया । लोकार्पण अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी सत्यवती वर्मा, वार्ड पार्षद बबीता यादव अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे । निगमायुक्त ने बताया यह छत्तीसगढ़ी लोक कला मार्ग की कल्पना माननीय विधायक अरुण वोरा जी का है उनकी सोच व मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र को तैयार किया गया ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शहर के प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण किए जाने की योजना बनाई गई है । सौंदर्यीकरण की दिशा में शहर वासियों को छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति से जोड़ने विधायक निधि के 50 लाख से राउत नाचा, सुवा नृत्य, योद्धा नर्तन, कुम्हार, हल चलाते किसान और सूर्य नमस्कार योग की झलकियां इस सौंदर्यीकरण में नजर आएगी । धूल मुक्त सड़क के लिए दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाया गया है । सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह और शाम के वक्त हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं जहां लोगों को अब धूल मुक्त सड़क और छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की झलकियां लग जाने से यहां आने वाले लोग काफी सुकून महसूस करेंगे ।