छोटी नहर सफाई में आई तेजी, गौठान का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त पहुंचे प्रस्तावित अस्थाई कार्यालय भवन – स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा

रिसाली। स्वच्छता और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे हर रोज मार्निंग विजिट कर रहे है। गुरूवार को नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के साथ आयुक्त ने मौके पर प्रगति कार्यो की समीक्षा की। वे गौठान से लेकर रिसाली बीएसपी स्कूल (अस्थाई निगम कार्यालय भवन) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गौठान पहुंचकर गोधन न्याय योजना के तहत चल रहे गोबर खरीदी कार्य की समीक्षा की। इस दौरान खरीदे गए गोबर से बनाए गए वर्मी खाद, गो काष्ठ व छेना का अवलोकन किया। साथ ही खरीदी किए गोबर को व्यवस्थित रखने के साथ जल्द से जल्द गोबर से खाद व अन्य सामान बनाने निर्देश दिए।

स्वच्छता को लेकर गाइडलाइन
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करने के निर्देश दिए। शौचालय के टूटे टाइल्स व शीट बदलकर 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने निर्देश दिए। आयुक्त कृष्णा टाकिज रोड से रेलवे क्रासिंग अवधपुरी की दिशा में जाने वाली छोटी नहर सफाई कार्य के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन से जानकारी ली।

श्रमिक मरीजों से की बात
निरीक्षण के दौरान रूआबांधा स्थित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए गए शिविर स्थल पहुंचे। इस दौरान आयुक्त शिविर में पहुंचे श्रमिक मजदूरों से बातचीत की। दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। गुरूवार को शिविर में 46 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 41 लोगों ने दवा ली।

रीसेंट पोस्ट्स