मुख्यमंत्री बघेल ने की मोतीलाल वोरा से सौजन्य भेंट, सरकार के कामकाज पर वोरा ने की सीएम की तारीफ
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा से सौजन्य मुलाकात की एवं प्रदेश सरकार के कामकाज एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मोतीलाल वोरा ने मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाते हुए प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बघेल सरकार ने जो कहा सो किया के सिद्धांतों पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति का शानदार प्रदर्शन किया है। युवाओं को रोजगार, किसानों की कर्ज माफी, धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य, वनोपजों का लाभदायक समर्थन मूल्य, वन अधिकार पट्टों का वितरण, बिजली बिल आधा, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, शिक्षा कर्मियों का संविलियन समेत अपने ज्यादातर वादे पूरे करने में सरकार अल्प समय मे ही सफल रही है। सरकार के कामकाज की बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस और अधिक मजबूत हुई है और विधानसभा में उपचुनाव जीत कर 70 सीटों पर पहुंच गई है। उन्होंने आने वाले वर्षों में भी सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखते हुए काम करने की सलाह दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग एक घंटे से अधिक समय तक प्रदेश की राजनीति एवं विकास के विषय मे चर्चा की।
वरिष्ठ पत्रकार सुरजन के निधन पर मोतीलाल वोरा ने जताया शोक
पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा ने देशबंधु के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सुरजन बेहद सुलझे हुए एवं मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक थे उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की।