आबकारी विभाग में मचा हड़कम्प दो शराब दुकान में 8 लाख का गबन

sharab-dukaan

धमतरी! दो शराब दुकानों में लाखों की गड़बड़ी उजागर होने से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक मामला मगरलोड शराब दुकान के हिसाब में ऑडिट में करीब 10 लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई है, इस मामले में ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है तथा लिपिक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीँ रुद्री रोड स्थित देशी शराब दुकान में भी लाखों की हेरफेर का मामला सामने आया है. शराब दुकान की जांच अभी पूरी नही हुई है. दोनों शराब दुकान में हिसाब में गड़बड़ी कोरोना काल लॉकडाउन के बाद जब शराब दुकान खुली उस समय की बताई जा रही है.

वहीं दो दुकानों में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद विभाग ने जिले की सभी शराब दुकानों की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद कहा जा रहा ही की इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है. हालांकि इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है. इधर जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल से संपर्क किया गया था,मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीँ किया. वहीँ इस मामले में मगरलोड टीआई विनोद कतलाम ने कहा कि मगरलोड शराब दुकान के हिसाब में हेरफेर मामले की शिकायत करने विभाग के अधिकारी ने सम्पर्क किया था, जांच रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.