गोलीकाण्ड खुलासा: शादी समारोह मे हत्या के नियत से गोली चलाने वाले, 3 आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
गरियाबंद। ग्राम अतरमरा के शादी समारोह में चिन्ना पाण्डेय निवासी कोरबा अपने रिश्तेदार के घर दिनांक 29.11.2020 को आया हुआ था, समारोह में एक साल पूर्व रंजिस को लेकर चिन्ना पाण्डेय ने सन्नी शर्मा निवासी पाण्डुका की हत्या के नियत से पिस्टल से गोली मार दिया था रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध क्र0 125/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध किया गया है। घटना के बाद आरोपी के फरार हो गया। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठोर, संतोष महतो एवं डीएसपी. टी.आर कंवर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे कोरबा के कुख्यात आरोपी चिन्ना पाण्डेय की तलाश उनके सकुनत एवं संभावित जगहो में किया गया तत् पश्चात जिले की सायबर टीम नागपुर, कोरबा, बिलासपुर भेजा गया था। आरोपी चिन्ना पाण्डेय को अन्य सहयोगी तारचंद साहू एवं मनीष यादव के संरक्षण में गणेशपेठ नागपुर से हिरासत में लिया जाकर चिन्ना पाण्डेय से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कार सीजी 12 बी सी 4134 तथा आरोपी को संश्रेय देने में ताराचंद साहू से उसके स्कारपीयों सीजी 13 ए जे 6514 और आरोपी द्वारा संरक्षण के लिए दिए गए नगद 30,000 रूपया मनीष यादव से बरामद किया गया, आरोपियों चिन्ना पाण्डेय को धारा 307, 34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट में, ताराचंद साहू को आरोपी के संरक्षण देने एवं नागपुर होटल ले जा कर छुपाने में एवं मनीष यादव द्वारा आरोपी को छुपाने में प्राप्त उपहार के कारण धारा 213 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
आरोपी चिन्ना पाण्डेय के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली, कोरबा में दर्ज अपराध का विवरण
- अप0 क्र0 773/12 धारा 307,302,379,34,120बी,109,216 भादवि0, 25,27 आम्र्स एक्ट,
- अप0क्र0 342/11धारा 294,506,323,147,148,149,452,307 भादवि0
- अपराध क्र0 64/2005 धारा 323,506 भादवि,
- अप0 क्र0 519/06 धारा 147,148,149, 294,506 बी 323,324 भादवि0,
- अप0 क्र0 595/07 धारा 294,323,506,34 भादवि0,
- अप0 क्र0 991/07 धारा 13 जुआ एक्ट,
- अप0 क्र0 71/08 धारा 147,294,506,323, भादवि,
- अप0 क्र0 842/08 धारा 294,506,323 भादवि0
- अप0 क्र0 59/09 धारा 294,506,323,341,34 भादवि0
- अप0 क्र0 524/09 धारा 294,506,323,341,34 भादवि0,
- अप0 क्र0 618/09 धारा 294,506,147,148,341 भादवि0,
- अप0 क्र0 999/09 धारा 294,506,323,34 भादवि0
- अप0 क्र0 1074/09 धारा 294,506,323,34 भादवि0 25,27 आम्र्स एक्ट,
- अप0 क्र0 1277/09 धारा 294,506,323,34 भादवि,
- अप0 क्र0 1500/09 धारा 294,506,323,34 भादवि,
- अप0 क्र0 549/10 धारा 294,506,323,147,148,149,341 भादवि0
- अप0क्र0 341/11धारा 294,506,323,34भादवि,
- अप0क्र0 816/2020 धारा 294,506,384,34 भादवि0 4 कर्जा एक्ट,
- अप0 क्र0 638/19 धारा 294,506,323,341,34 भादवि
- थाना बाकीमोगरा मे अप0 क्र0 60/20 धारा 294,307,147,148,188,120 बी भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट दर्ज है।
संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक बसंत बघेल, प्र.आर 293 ललित साहू, आर.क्रं. 308 चमन कुर्रे, आर. 397 जितेन्द्र निर्मलकर, आर. 547 कविन्द्र सिन्हा, आर. 62 भानुप्रताप रात्रे,734 मनोज कुर्रे, सैनिक 163 रेखराम साहू तथा जिला गरियाबंद की सायबर टीम प्र0आर0 321 अंगदराव, आर.क्र. 233 जयप्रकाश मिश्रा, आर. क्र.454 सुशील पाठक, आर.क्र0 276 दीप्तनाथ प्रधान, आर.क्र. 421 यादराम ध्रुव ,आर0 264 लव कुमार ध्रुव, आर. क्र. 193 सतीश यादव, आर.क्र.320 रवि सिन्हा चालक राघवेन्द्र तोमर का सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी
- चिना उर्फ दीपक पाण्डे पिता स्व. राकेश पाण्डे उम्र 30 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती ब्राम्हण पारा थाना सिटी कोतवाली कोरबा जिला कोरबा
- ताराचंद उर्फ पप्पु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन लोहरीनडीपा थाना सरायपाली जिला महासमुुद
- मनीष यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 20 वर्ष साकिन सागरपाली थाना सरायपाली जिला महासमुुंद
जप्त सामग्री
पिस्टल, एक कार मेहरूम रंग का मारुति एक्सएल 6 क्रं. सीजी 12 बीसी 4134, सफेद रंग का महेंद्र स्कारपीयों सीजी 13 ए जे 6514, 30,000 रूपये नगदी