कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में भी कारगार मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
भिलाई-03। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के 40 वार्डों में प्रतिदिवस मोबाईल मेडिकल यूनिट और दवाई, स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर द्वारा इस शिविर का प्रत्येक दिवस मौके पर मुआयना कर रहे हैं। राठौर द्वारा आम नागरिकों से अपील किया गया है कि इस योजना का लाभ अवश्य लेवें और नि:संकोच डॉक्टर से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करावें। आयुक्त द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों को शिविर का लाभ लेने प्रेरित करें। मोबाईल मेडिकल वाहन नियमित रूप से विभाजित वार्डों में सुबह 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक नि:शुल्क अपनी सेवायें दे रहे हैं, जिसमें उपलब्ध दवाईयों के साथ लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रकार यह मेडिकल यूनिट वाहन कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में कारगर साबित हो रही है। इसमें प्रत्येक वार्ड के महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है, जो वास्तविक रूप से प्रत्येक घरों में बिमार व्यक्तियों की पहचान जमीनी स्तर पर बहुत अच्छे से कर पाते हैं। इन्हीं के बदौलत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कारगर साबित हो रही है। नगर निगम, भिलाई-चरौदा के समस्त नागरिक इस योजना का लाभ लेकर एवं घर पहुंच सेवा से बड़े-बुजुर्गों का इलाज कराने जैसे पुण्य का काम कर रहे हैं। प्रत्येक दिवस 50-60 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। माह दिसंबर में अब तक 556 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।