किसान आंदोलन: देशभर में 19वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी ,किसानों की आज भूख हड़ताल
नई दिल्ली। देशभर में आज कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान संगठन अनशन पर हैं और कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने NH-9, NH-11 जाम कर दिया है
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार सुबह 11.00 बजे कुछ प्रदर्शनकारी नेशनल हाइवे 24 पर धरने पर बैठ गए, जिसके चलते यहां एक लंबा जाम लग गया। लेकिन कुछ देर बाद ही प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटवा दिया गया। दरअसल कृषि कानून के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों का एक गुट फिर से सड़कों पर उतर आया। हालांकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देख उन्हें समझाने के लिए उनके पास पहुंचे और उनसे अपील की कि आप सभी सड़को से उठ जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने राकेश टिकैत की बात सुन कर उनसे कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेना होगा और आप भी हमारे साथ सड़क पर बैठें। किसानों की नाराजगी देख टिकैत कुछ देर के लिए सड़क पर उनके साथ बैठे और फिर उठ कर प्रदर्शनकारियों से अपील की कि अब आप भी उठ जाइए।किसान नेताओं की अपील सुन कर प्रदर्शनकारी हाईवे से उठ गए और एक बार फिर से नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई।
हालांकि इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब प्रदर्शनकारियों ने एक गर्भवती महिला को जाम से निकलवाया और उसे अस्पताल जाने का रास्ता दिया। साथ ही एक व्यक्ति जो दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रहा था, उसे भी इस जाम से निकला गया। फिलहाल नेशनल हाईवे 24 पर स्थिति सामान्य हो चुकी है और गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। दरअसल नेशनल हाईवे 24 दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ की ओर जाता है, वहीं किसानों ने पहले ही इसे एक तरफ से बंद कर रखा है।
कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर(राजस्थान-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम दिल्ली जा रहे थे हमें हरियाणा पुलिस ने रोका, किसान संगठन जब बुलाएंगे तो हम नाकों को तोड़ कर दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे। 500 ट्रैक्टर-ट्राली आ रहे हैं।”