सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हल्ला करते व अवैध शराब बेचते 3 गिरफ्तार, 35 देशी पौवा जप्त

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब पूर्णतया बंद एवं आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडा बदमाशो के विरुद्ध के कृत्यों पर प्रभावी करवाई किया जाए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे द्वारा सतत पेट्रोलिंग कर थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक शिवानंद तिवारी को क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने का निर्देश दिया है। इसी तारतम्य में जरिए मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम तर्रा में आरोपी नीलकंठ सतनामी अपने घर पर्छी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर आरोपी नीलकंठ सतनामी पिता चतरू राम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम तर्रा के कब्जे से 35 पौवा देशी मसाला शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पाटन में अपराध क्रमांक 179/20 धारा 342 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।


इसके अतिरिक्त ग्राम देवादा में सार्वजनिक स्थान गार्डन चौक के पास शराब पीकर हो हल्ला करने वाले आरोपी राजाराम यादव पिता देवाराम उम्र 29 वर्ष ग्राम देवादा, संजीव कुमार वर्मा पिता रामकिशन वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देवादा, दिनेश निर्मलकर पिता शंकरलाल उम्र 28 वर्ष ग्राम देवादा के विरुद्ध थाना पाटन में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना पाटन से निरीक्षक शिवानंद तिवारी आरक्षक कमलेश वर्मा चंद्र देव वर्मा गुरजीत सिंह रामनारायण डहरिया कि सराहनीय भूमिका रही।