कंपोजिट बिल्डिंग हेतु भूमि आरक्षित करने महापौर ने कलेक्टर को दिया पत्र
दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से मुलाकात कर दुर्ग शहर का व्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास को देखते हुये जनहित के अंतर्गत पशुपालन कुक्कुट एवं मत्स्य विभाग की शासकीय भूमि को कंपोजिट बिल्डिंग हेतु आरक्षित करने पत्र सौंपा । इस दौरान राजेश यादव, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, हमीद खोखर, संजय कोहले, दीपक साहू, अनुप चंदानियाॅ उपस्थित थे ।
इस संबंध में महापौर ने बताया कलेक्ट्रेट जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, भवन काफी पुराना हो गया है वर्तमान समय में आवश्यकता के अनुरुप नहीं होने के कारण आम जनता को असुविधा एवं कठिनाई हो रही है। शासन के विभिन्न विभागों के कार्यालय भवन भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित हैं । प्रशासनिक सुविधा एवं जनहित में समस्त विभागों के कार्यालय भवन हेतु कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण कर एक ही स्थान पर किया जाना उचित होगा। नगर निगम दुर्ग सीमांतर्गत उतई रोड में पशुपालन, कुक्कुट एवं मत्स्य विभाग की अनुमानित 35-40 एकड़ शासकीय भूमि जो आबादी/कालोनी सं अलग क्षेत्र में हैं। इस भूमि में समस्त विभाग कार्यालय का निर्माण के साथ-साथ स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण, आक्सीजन जोन विकसित करने उपयुक्त एवं उपयोगी है। इसके साथ ही महिला समृद्धि बाजार के पीछे इसके कुछ भाग में रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, नवरात्र, दशहरा, दीपावल, होली अत्यादि त्योहारी बाजार, वूलन मार्केटऔर सार्वजनिक प्रयोजन के अन्य कार्यो हेतु इसका उपयोग किया जा सकेगा ।
उन्होनें बताया इसके निर्माण से जनता को व्यवस्थित त्योहारी बाजार की सुविधा प्राप्त होगी। इस प्रकार के कार्यो के लिए वर्तमान में अन्य कोई शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने से सभी त्योहारी बाजार इंदिरा मार्केट के साथ-साथ महिला समृद्धि बाजार के सामने मुख्य मार्ग में ही लगाया जाता है इससे जनता को भीड़-भाड़ एवं पार्किंग समस्या की असुविधा होती है। इससे जिला प्रशासन के साथ ही निगम प्रशासन को भी कठिनाई से गुजरना पड़ता है। उन्होनें उपरोक्त प्रपोजल हेतु भूमि उपलब्ध कराने की स्वीकृति देने की मांग किया है।