महापौर ने बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर देखी नाली की समस्या पटरीपार के स्लम क्षेत्र के निवासियों से महापौर ने की मुलाकात
दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज पटरीपार क्षेत्र के स्लम एरिया शक्ति नगर, तितुरडीह, उड़िया बस्ती, आदित्य नगर, कैलाश नगर का भ्रमण कर वहाॅ की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । बस्तियों में निवासियों के घरों तक जाकर उनसे मुलाकात कर मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली । इस दौरान कैलाश नगर में आदित्य नगर की बुजुर्ग महिला ने नाली की समस्या से महापौर का अवगत कराया। महापौर बाकलीवाल ने उसका हाथ पकड़कर नाली की समस्या को मौके पर जाकर देखा। भ्रमण के दौरान उन्होनें आदित्य नगर स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यालय में आने वाले सभी आवदनों का निराकरण करने कहा । शहर के आम नागरिकों से अपील कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप आम नागरिकों को उनके वार्ड क्षेत्र में ही मूलभूत सुविधाएॅ करायी जाए, उनकी समस्याओं का निराकरण किया जावे इस दृष्टि से मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का स्थापना किया गया है। भ्रमण के दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, पार्षद अमित देवांगन, श्रीमती निर्मला साहू, कांशीराम रात्रे, एल्डरमेन अजय साहू, सहा अभियंता जगदीश केशरवानी, सहा भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता श्रीमती अर्पणा मिश्रा, भीमराव, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, सहा राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान सहित अन्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आदित्य नगर स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय लगाया गया था। पटरीपार के इस कार्यालय का महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें कार्यालय में आने वाली सभी समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । महापौर ने बुजुर्ग महिला द्वारा बताये गये 15 साल पुराना नाली की समस्या को ठीक करने अधिकारियों को निर्देश दिये । आदित्य नगर कालोनी में सिवरेज पाइप लाईन का ढक्कन खुला हुआ है जिसकी समस्या से पार्षद ने महापौर को अवगत कराया । महापौर ने कैलाश नगर, तितुरडीह, उड़िया बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएॅ सुनी और उसका निराकरण कराने का आश्वासन दिया । उन्होनें कहा मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं हैं सभी की समस्या का निराकरण कर सुविधाएॅ उपलब्ध करायी जाएगी। महापौर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि पार्षदों और वार्ड निवासियों द्वारा बतायी गयी समस्या का निराकरण करें ।