कोरोना: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1584 नए मरीज, कुल एक्टिव केस 17407

corona cg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1584 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 17407 हो गए हैं। आज 1584 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1470 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में 333 नये कोरोना मरीज मिले हैं। ये पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के आंकड़े हैं। दुर्ग में 122, राजनांदगांव में 69, बालोद में 68, बेमतेरा में 43, कबीरधाम में 24, धमतरी में 81, बलौदाबाजार में 44, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 80, रायगढ़ में 119, कोरबा में 72, जांजगीर चांप में 125, सरगुजा में 59, कोरिया में 40,. सूरजपुर में 47, बररामपुर में 46, जशपुर में 42, कोंडागांव में 22 मरीज मिले हैं। आज कुल 08 कोरोना मौतें हुई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 263485 संक्रमित मिले है,जिसमें 242922 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3156 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 17407 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

रीसेंट पोस्ट्स