तालाब के नीचे पड़ा मिला शव, पत्थर से कुचलकर दर्दनाक हत्या

रायपुर। ग्राम रोहरा के विजय सेन के निर्मम हत्या के 03 आरोपीयान पुलिस के हत्थे चढ़े है।अंधे कत्ल की अनसुलझी गुत्थी को 04 दिवस के भीतर सुलझाने में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को मिली सफलता।शराब पार्टी देने के नाम पर की गई थी मृतक की हत्या की योजना।भाभी के साथ अवैध संबंध और रिश्तेदारों को शराब गांजा में जेल भेजने की मुखबिरी की आशंका पर किया था हत्या करने का प्लान।घटना के 5 दिन पहले की गई थी तैयारी।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21/12/20 को ग्राम रोहरा के इंदिरा सागर तालाब के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ा हुआ है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दिया गया है की सूचना पर थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ के घटनास्थल पहुंचने पर वहां काफी भीड़ एकत्रित था पूछताछ करने पर मृतक व्यक्ति का नाम विजय सेन रोहरा का होना पाया गया मृतक के पिता भागीरथ सेन पिता गिरधारी लाल सेन उम्र 55 साल साकिन बुचीपार ने घटनास्थल पर अपने पुत्र विजय सेन की हत्या एवं मर्ग की सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए।

जिस पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 545/20 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था कि हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने हेतु श्री पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेल्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के.वी. द्विवेदी एवं प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीम गठित करके प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के संबंध में पता साजी करने हेतु निर्देशित किया गया जिसकी पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि रामनारायण यदु ने आरोपी 01 रवि उर्फ लंबू पिता दल्लू यादव उम्र 28 साल 02 सूरज यदु पिता हरकू यदु एवं अन्य अपचारी बालक के साथ मिलकर विजय सेन की हत्या करने का प्लान तैयार कर दिनांक 2012 2020 को घटना को अंजाम दिया है।

विस्तृत पूछताछ में जानकारी मिला कि दिनांक 12 2020 को रामनारायण यदु के बताए अनुसार पूर्व में नियोजित तरीके से रात्रि करीबन 8:00 बजे विजय सेन को शराब पीने के पार्टी देने के बहाने से अपने डेयरी दुकान में बुलाया गया उसके पश्चात रवि यादव उर्फ लंबू 03 पौवा शराब लेकर आया तथा रामनारायण यदु उबले हुए 06 अंडे को लेकर विजय सेन को पानी पाउच डिस्पोजल लेकर आने को कहा उसके पश्चात रामनारायण यदु विजय सेन के सांथ गाड़ी में बैठ कर घटनास्थल के कुछ दूरी पर पहुंचा तालाब किनारे कांप्लेक्स के पास वाहन को रखें जिसके पीछे अमन यदु के मोटरसाइकिल में अमन यदु एवं रवि उर्फ लंबू भी घटनास्थल इंदिरा सागर तालाब के नीचे मरघटटी मैदान तक पहुंच गए जहां सभी बैठकर एक साथ शराब एवं अंडा का सेवन किए जिसके पश्चात विजय तथा रामनारायण यदु आपस में राम नारायण यदु की भाभी के साथ अवैध संबंध होने की शंका पर से वाद विवाद होने लगे जिस पर गाली गलौज करते हुए रामनारायण यदु के द्वारा तालाब किनारे मैदान में रखे छोटे पत्थर से विजय सेन के सर पर 02 बार प्राणघातक हमला किए जिसे विजय सेन जान बचाने हेतु मौके पर से भागने लगा।

जिसे रामनारायण दौड़ कर पकड़ लिया और जमीन में गिरा दिया जहां अमन यदु ने एक हाथ और एक पैर को पकड़ा तथा दूसरे तरफ रवि यदु उर्फ लंबू यदु ने दूसरे हाथ एवं पर को पकड़ा जिसके पश्चात राम नारायण यादव कुछ दूरी पर रखें एक बड़े पत्थर को लेकर आया और 02 बार विजय सेन के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे विजय सेन की मृत्यु हो गई जिसके पश्चात अमन यदु तथा रवि यदु अमन की मोटरसाइकिल में अपने घर के लिए निकल गए तथा रामनारायण यदु भी पैदल अपने दुकान डेयरी के लिए निकल गए की प्रकरण की पुख्ता जानकारी होने तथा पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने एवं सभी आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर से घटना में शामिल आरोपियों को विधिवत दिनांक 26.12.2020 को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त अनसुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में रामअवतार निरीक्षक थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण उपनिरीक्षक किशोर सोनी ,  ओम प्रकाश त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक केशाराम जांगड़े प्रधान आरक्षक समीर सुकला धनंजय यादव आरक्षक धर्मेंद्र यादव सत्येंद्र बंजारे ,भरत भूषण पठारी इंनेन्द्र ठाकुर ठाकुर दयाराम बांधे दिनेश नेताम साहू कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

01 रवि यदु उर्फ लंबू पिता उम्र 28 साल साकिन रोहरा थाना भाटापारा ग्रामीण
02 राम नारायण यदु पिता हरकू यादव उम्र 20 साल साकिन रोहरा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
03 एक अपचारी बालक ।

रीसेंट पोस्ट्स