कोरोना केस: पिछले 24 घंटों में देश में 16432 व राज्य में 1188 नए मरीज आए सामने

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 16,432 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो हाल के कुछ महीनों में एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,24,303 हो गई है। वहीं, इस दौरान 252 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,07,569 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 24,900 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,68,581 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। संक्रमित लोगों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1188 नए केस

छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1188 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 12962 हो गए हैं। आज 1188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1661 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 112, राजनांदगांव 56, बालोद 65, बेमेतरा 16, कबीरधाम 20, रायपुर 191, धमतरी 48, बलौदाबाजार 31, महासमुंद 65, गरियाबंद 25, बिलासपुर 86, रायगढ़ 75, कोरबा 76, जांजगीर-चांपा 63, मुंगेली 11, जीपीएम 14, सरगुजा 35, कोरिया 26, सूरजपुर 63, बलरामपुर 16, जशपुर 19, बस्तर 6, कोंडागांव 27, दंतेवाड़ा 12, सुकमा 4, कांकेर 23, नारायणपुर 0, बीजापुर 3 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 20 कोरोना मौतें हुई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 276337 संक्रमित मिले है,जिसमें 260056 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3319 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 12962 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। एक्टिव 12962, दुर्ग से 1414(559 मृत)