कार्यों की माॅनिटरिंग करने छावनी जोन पहुंचे ईडी,टीएण्डडी लाॅस को कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा छावनी जोन विद्युत कार्यालय पहुंच कर वहाँ संचालित होने वाले कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ अधीक्षण अभियंता षहर वृत्त एस.आर.बांधे भी मौजूद रहे। उन्होंने छावनी जोन के अंतर्गत टी.एंड.डी. लाॅस को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं लाॅस कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देष दिए। पटेल द्वारा घासीदास नगर में सर्वे कर रहे टीमों के कार्यों का भी जायजा लिया गया। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में सर्वे करने, घर के अंदर लगे हुए मीटरों को बाहर लगाने एवं असामान्य ऊंचाई पर लगे मीटरों को आई लेवल पर षिफ्ट करने तथा सर्विस तार को विजिबल करने के निर्देष दिए। पटेल ने मैदानी अधिकारियों को उपभोक्ताओं का मोबाइल नं दर्ज करने एवं रीडिंग सहीं दर्ज करने की हिदायत दी। कार्यपालक निदेषक द्वारा छावनी जोन के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. लाइनों की फीडरवार लाइन लाॅस की जानकरी ली गई व इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट पांइट, डीटी टैगिंग, कन्ज्यूमर टैगिंग को पूर्ण करने व सहीं फीडर में टैग करने का निर्देष दिया गया ताकि फीडरवार सहीं वितरण हानि की गणना की जा सके। पटेल द्वारा अधिक लाॅस वाले 11 के.व्ही. फीडरों की सतत व नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए गए।
पटेल ने उपस्थित सहायक अभियंता, कनिश्ठ अभियंता एवं लाइन स्टाॅफ को कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सहायक अभियंता से यह सुनिष्चित करने कहा कि सभी कर्मचारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करें। पटेल ने कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आॅफलाइन बिजली बिल संग्रहण केंद्रों में उपभोक्तागण पर्याप्त दूरी बनाकर एवं हो सके तो ‘‘मोर बिजली एप’’ या अन्य आॅनलाइन माध्यमों से बिल भुगतान को प्राथमिकता देंवे।