मुख्यमंत्री की पहल का गरीब जनता उठा रही है लाभ-महापौर

चार वार्डो में 226 ने कराया स्वास्थ्य की जांच

दुर्ग!  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप नगरीय निकायों के गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ देने प्रत्येक वार्डो में निवासियों के घर तक जाकर उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। प्रतिदिन 200 से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयाॅ दी जा रही है। इस कड़ी में आज गंजपारा मग्गा होटल के पास पोटियाकला वार्ड 53, शांति नगर शक्ति नगर वार्ड 17-18, और लुचकीपारा कालीमंदिर के पास स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहाॅ जांच के बाद 187 बीमारी लोगों ने निःशुल्क दवाई लेकर स्वास्थ्य लाभ लिये । 41 लोगों ने ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराकर मार्गदर्शन व दवाई प्राप्त किये । शिविर के दौरान 10 लोगों ने मजदूर कार्ड के लिए पंजीयन कराया ।
इस संबंध में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया नगरीय निकायों के गरीब हितग्राही जो अस्पताल जाने में डरते हैं, दवाई के पैसों के अभाव में वे अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं, प्राइवेट अस्पतालों में अधिक शुल्क के डर से वे नहीं जाते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एैसे स्लम क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया है। जिसका लाभ आम जनता अब उठा रही है । नागरिकों से अपील है कि वे इस सुविधा का लाभ अवश्य उठायें । आपके वार्ड में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें और निःशुल्क दवाई लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें ।
कल दिनांक आजाद वार्ड में गौरा चैरा चांदमारी डिपरापारा कब्रिस्तान के पीछे, पोटियाकला वार्ड 54 कुंदरा पारा, उड़ियापारा दुर्गामंच के पास तितुरडीह वार्ड 19, और ढीमरपारा वार्ड 33 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवाई प्राप्त करें ।

रीसेंट पोस्ट्स