कोरोना: देश में 24 घंटे में मिले 21,822 नए पॉजिटिव, 299 की मौत, प्रदेश में कुल एक्टिव केस 11939

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 हजार 822 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 299 नई मौतें हुईं हैं। इस दौरान 26 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। वहीं, इस दौरान 299 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,60,280 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,139 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,57,656 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस 11939

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1069 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 11939 हो गए हैं। आज 1069 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1470 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 118, राजनांदगांव 83, बालोद 29, बेमेतरा 16, कबीरधाम 8, रायपुर 175, धमतरी 31, बलौदाबाजार 61, महासमुंद 39, गरियाबंद 8, बिलासपुर 92, रायगढ़ 75, कोरबा 59, जांजगीर-चांपा 49, मुंगेली 10, जीपीएम 4, सरगुजा 50, कोरिया 26, सूरजपुर 39, बलरामपुर 37, जशपुर 19, बस्तर 7, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 4, सुकमा 3, कांकेर 18, नारायणपुर 0, बीजापुर 0 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं कुल 14 मौतें हुई हैं।

राज्य में अब तक कुल 278540 संक्रमित मिले है,जिसमें 263251 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3350 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 11939 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

रीसेंट पोस्ट्स