मुखबिर के शक में युवक की हत्या, पुलिस अलर्ट

राजनांदगांव। युवक की हत्या का मामला सामने आने से पुलिस अलर्ट हो गई है। आसपास के हिस्सों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली, गुप्तचर होने के संदेह में युवक की हत्या हुई,  जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है। बुधवार को एंटी नक्सल सेल के एएसपी जेपी बढ़ई भी घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। इसके बाद स्थानीय अफसरों से चर्चा भी की। एएसपी बढ़ई ने बताया कि घटना के बाद आसपास के हिस्सों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है। जिन हिस्सों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिल रही है, वहां फोर्स को रवाना किया जा रहा है। आशंका है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली आसपास के जंगलों में ही छिपे हुए हैं। इसे लेकर भी पुलिस के हाथ कुछ इनपुट लगे हैं, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर लंबे समय बाद इलाके में नक्सल हत्या की घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में ही दहशत है। फोर्स के दबाव के चलते नक्सलियों ने काफी समय से इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया था। लेकिन इस घटना ने पुलिस के सामने भी नई चुनौती ला दी है ।

सूचनातंत्र को नक्सली टारगेट कर रहे है
बालाघाट जिले में हुए नक्सलियों की बैठक में नक्सलियों ने पुलिस के सूचना तंत्र को कमजोर करने का निर्णय लिया था। इसके चलते कुछ ग्रामीणों को भी टारगेट किया जा रहा है। नक्सली नए साल को पीएलजीए साल के रुप में मनाने वाले हैं। पूर्व में पीएलजीए सप्ताह ही होता था, जिसमें नक्सली वारदातों को अंजाम देते थे, लेकिन इस बार पूरे साल में हमले और घटनाक्रम तेज करने की तैयारी में नक्सल संगठन हैं। जिसे देखते हुए फोर्स ने भी रणनीति बदलकर संभावित ठिकानों और मूवमेंट वाले हिस्सों में सर्चिंग की तैयारी की है।