शेयर बाजार नें पकड़ी रफ्तार, निफ्टी पहली बार 14000 के पार

नई दिल्ली आज साल 2020 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर 2020 को सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी। कारोबार के दौरान सुबह 10.37 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.48 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 47831.70 के स्तर पर पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.13 फीसदी (18.30 अंक) ऊपर 14000.30 के स्तर पर पहुंच। यह पहली बार है जब निफ्टी ने 14000 का आंकड़ा छुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 106.53 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.23 फीसदी (31.70 अंक) नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला था। बाजार ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एसबीआईहिंदुस्तान युनिलीवर, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 17.59 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के बाद 47763.81 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.09 फीसदी नीचे 13969.50 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 38.72 अंक (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 47,651.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.08 फीसदी (11.10 अंक) ऊपर 13,943.70 के स्तर पर खुला था।

बुधवार को बढ़त पर बंद
बुधवार को शेयर बाजार लगातार छठवें कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 133.14 अंक ऊपर 47746.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.35 फीसदी (49.35 अंक) की बढ़त के साथ 13981.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

रीसेंट पोस्ट्स