हत्याकांड: दुर्ग और रायपुर पुलिस चोरी के एंगल से कर रही जांच

दुर्ग। खुड़मुड़ा में  परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है। दुर्ग और रायपुर पुलिस पैरेलल जांच कर रही है। रायपुर की टीम टेक्निकल के साथ अब चोरी के एंगल पर भी जांच कर रही है। टीम का मानना है कि संभव है कि संदिग्ध की घर पर रखे तीन लाख रुपए देखकर नीयत खराब हो गई। चोरी की वारदात का विरोध करने पर सोनकर परिवार के बुजुर्ग दंपत्ति ने विरोध किया हो। जिसके बाद हत्यारे ने पहले दंपत्ति की हत्या की। इसके बाद बालाराम के बेटे रोहित और बहू कीर्तिन का मर्डर करके फरार हो गया। पुलिस चोरी के लिए हत्या करने वाले बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। दुर्ग पुलिस की एक टीम साइकिल की तलाश कर रही है। जांच में पुलिस को पता चला है कि जिस साइकिल से हत्यारा सोनकर परिवार के घर आया था। वह योजना के तहत मिली थी। पुलिस खुड़मुड़ा गांव समेत आस पास के गांव में योजना के तहत मिली साइकिल की जानकारी जुटा रही है। वहीं आरोपी के आने का वक्त और वारदात के बाद फरार होने के समय को ध्यान में रखकर करीब 150 स्पॉट के सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं। फुटेज की स्क्रीनिंग के लिए एक टीम को लगाया गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर के मुताबिक पुलिस की अलग अलग टीम को टास्क दिया है।