बजट 21-22 में विधायक वोरा ने लोनिवि से मांगी राशि, शहर के समग्र विकास की दिशा में जारी है प्रयासरू वोरा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तीसरे बजट में दुर्ग शहर के समग्र विकास के लिए विधायक अरुण वोरा ने सभी विभागों से संबंधित बजट मांग प्रेषित की हैं। जिसमें लोक निर्माण विभाग से संबंधित मांगों में रविशंकर स्टेडियम का पुनःनिर्माणए मालवीय नगर चौक से जेल तिराहा होते हुए मिनीमाता चौक तक ओल्ड बाईपास रोड का फोरलेन मार्ग में उन्नयनए मानस भवन का संधारणए शहर की आंतरिक सड़कों को धूल मुक्त बनाने पटेल चौक से शहीद चौकए राजेन्द्र पार्क चौक से गुरुद्वारा रोड व मालवीय चौक से स्टेशन तक मार्ग का डामरीकरण एवं दोनों ओर पेवर ब्लॉक निर्माणए गौरव पथ संधारणए शहर में कंपोजिट भवन का निर्माण एवं पुलगांव स्थित गुरुद्वारा से लेकर मुक्तिधाम इंटेकवेल तक शिवनाथ नदी के किनारे ऑक्सि कॉरिडोर के निर्माण की मांग प्रमुखता से शामिल है। विधायक वोरा ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से आग्रह करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के अनुरूप शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी मांगों को बजट वर्ष 2021-22 में शामिल किया जाना आवश्यक है। उन्होंने पूर्व में की गई मांगों जिसमें नेहरू नगर से मिनी माता चौक तक 64 करोड़ का मार्ग सौंदर्यीकरण एवं डामरीकरण व पुलगांव से अंजोरा तक 54 करोड़ की सिक्स लेन सड़क निर्माण को पूर्ण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति पुनः आभार जताया।