जम्मू के कई हिस्सों में ढाई सौ से ज्यादा कौवे मिले मृत

नई दिल्ली। देशभर में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच जम्मू संभाग के कई हिस्सों में 250 से ज्यादा कौवों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है। वन्यजीव और पशु पालन विभाग की टीमों ने मरे पक्षियों के सैंपल लेकर इलाके में छिड़काव करवाया है। उधमपुर में 153, राजोरी के दरहाल,बडून और पंचपीर में 100 से ज्यादा, फिंतर में 2 तथा खून मजालता में 2 से 3 कौवों की मौत हुई है। इस बीच प्रदेश प्रशासन ने अन्य राज्यों से 14 जनवरी तक पोल्ट्री उत्पाद प्रदेश में लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। उधमपुर में वीरवार को जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर रौंद दोमेल स्थित केवी 2 स्कूल के पास बड़ी संख्या में कौवे मरे मिले। इसके बाद वन्यजीव और पशु पालन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दस मृत कौवों के सैंपल लेकर अन्य को दफना दिया। पशुपालन विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सैंपल को जालंधर स्थित लैब में भेजा जा रहा है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रेंज आफिसर राजेश शर्मा ने बताया कि सिर्फ कौवे ही मृत मिले हैं अन्य पक्षी सुरक्षित हैं। डीडीसी सदस्य परिक्षित सिंह ने बताया कि सफेदे (यूकेलिप्टिस) के पेड़ों से अचानक कौवे मरकर गिर रहे थे। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे। उधर, मांडा जू (जम्मू) से 13 पक्षियों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के अन्य वेटलैंड और दूसरे हिस्सों से भी पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मांडा जू के वार्डन अनिल अत्री ने बताया कि एहतियात के तौर पर पक्षियों के नमूने लिए जा रहे हैं।

प्रवासी पक्षी की मौत नहीं
प्रदेश में अभी कहीं भी प्रवासी पक्षी मृत नहीं मिला है। उधमपुर में सिर्फ कौवों की मौत हुई है। आशंका है कि बारिश और ठंड के कारण भी उनकी मौत हो सकती है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।