कोरोना: भारत में सक्रिय मामले घटकर 2,16,558 व छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 8550 रह गए
नई दिल्ली। देश में आज से चार दिन बाद कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 12,584 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 167 नई मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,584 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,79,179 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 167 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,327 हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 18,385 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,01,11,294 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,16,558 रह गए हैं।
सक्रिय मामलों में भारत 14वें नवंबर पर
दुनियाभर में 9.13 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 19.52 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 14वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 853 नए मरीज सामने आए, एक्टिव केस 8550
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 853 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8550 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1131 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 99, राजनांदगांव 65, बालोद 45, बेमेतरा 10, कबीरधाम 11, रायपुर 133 धमतरी 25, बलौदाबाजार 37, महासमुंद 37, गरियाबंद 11, बिलासपुर 93, रायगढ़ 62, कोरबा 34, जांजगीर-चांपा 35, मुंगेली 9, जीपीएम 4, सरगुजा 23, कोरिया 8, सूरजपुर 14, बलरामपुर 19, जशपुर 44, बस्तर 4, कोंडागांव 8, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 2, कांकेर 15, नारायणपुर 1, बीजापुर 1 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13 कोरोना मौतें हुई हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 290084 संक्रमित मिले है,जिसमें 278029 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3505 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 8550 मरीजों का उपचार जारी है।प्