मोती तालाब के पास 8 से 10 कौए जमीन पर मृत पड़े मिले, डोंगरगढ़ में 7 देशी मुर्गियों की भी हुई मौत

राजनांदगांव। शहर सहित जिले में कौओं के संदेहास्पद मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फिर मोती तालाब के पास फारेस्ट ऑफिस से लगे हिस्सों में 8 से 10 कौए मृत मिले हैं। ये कौए जमीन पर मृत पड़े हुए थे, जिसे देखकर विभाग ने इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी है। वहीं डोंगरगढ़ में भी 7 देशी मुर्गियों के मौत के मामले सामने आए हैं। मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग की टीम डोंगरगढ़ पहुंचकर मरी हुई मुर्गियों का सैंपल लेगी। वहीं फारेस्ट विभाग के पास मरे कौओं के मौत की जांच भी मंगलवार को की जाएगी । जिले के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बाद बर्ड फ्लू की दहशत बढ़ी है। हालाकि अब तक विभाग ने जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आने का दावा किया है। विभाग ने बताया कि अब तक जिन मृत कौओं का सैंपल लिया गया है, उनमें बर्ड फ्लू के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। हालाकि विभाग ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि इन कौओं की मौत किन कारणों से हुई है।

मुर्गे-मुर्गियों का लिया गया सैंपल

कुछ पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के बीमार होने की आशंका पर इनका सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के बाद फारेंसिक लैब भी भेजा गया है। इनमें शहर सहित जिले के कुछ हिस्सों के पोल्ट्री से मुर्गे- मुर्गियों के सैंपल लेने की जानकारी मिली है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बर्ड फ्लू को लेकर क्या स्थिति हैं।

दूसरे राज्यों से ट्रांसपोर्टिंग बंद हेल्प लाइन नंबर जारी

जिले में दूसरे राज्यों से मुर्गे मुर्गियों का ट्रांसपोर्टिंग भी होता है। जिसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके लिए विशेष निगरानी टीम बनाई गई है। वहीं शिकायती नंबर 7693969000 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग दूसरे राज्यों से मुर्गे की खेप आने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रभावित होने लगी बिक्री इधर बर्ड फ्लू की आशंका के बीच लोगों में इसका दहशत भी दिखने लगा है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में चिकन बाजार में बिक्री गिरने लगी है। इसका असर दामों पर भी पड़ रहा है। बीते चार से पांच दिनों में असर और अधिक सामने आया है।