आवास योजना व वृद्धाश्रम में जल्द उपलब्ध हो मूलभूत सुविधा, जनहित के कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता : वोरा
दुर्ग। राज्य शासन द्वारा ठगड़ाबांध के रहवासी जो कि वर्षो से निवासरत् थे। जिन्हे बोरसी हनोदा रोड स्थित गैलेक्सी हाइट के निकट मोर मकान मोर चिन्हारी के अंतर्गत निर्मित पक्के मकानों में शिफ्ट किया गया। किन्तु 252 मकानों में से कुछ मकानों में अपूर्ण कार्यो के कारण यहां की जनता अपनी समस्या लेकर निगम कार्यालय पहुंच रही है। वही इसकी शिकायत बस्तीवासियों ने विधायक अरुण वोरा से भी की। श्री वोरा ने आयुक्त से चर्चा कर कहा कि जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के लिए गैलेक्सी हाइट में अधिकारी शिविर लगाकर निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करें एवं आम जनता की मांग पर राशन दुकान, आंगनबाड़ी की स्थापना एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनकी आवश्यकताओं को जल्द पूर्ण करने कहा।
ठगड़ाबांध के विस्थापितों को पानी की कमी के साथ ही सिवरेज सिस्टम, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर भी अधिकारी मॉनिटरिंग कर समस्या का समाधान करें। वही पुलगांव स्थित वृद्धा आश्रम में निवासरत् वृद्धजनों के लिए मूलभूत सुविधा के अंतर्गत बनने वाले 17 लाख के उद्यान व कमरो के संधारण, नवीन किचन भवन एवं बढ़ती ठंड के समय वृद्धजनों को मिलने वाला गर्म भोजन एवं ठंड से बचाव पर विशेष ध्यान देने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, दीपक साहू, अनुप चंदानिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, जीतू पात्ररे, नेमा भारती, सावली बंजारे, संतोषी जोशी, दशरथ चौहान, लता यादव, गीता चक्रवर्ती, अनुज कुमार, किशन लाल आदि उपस्थित थे।