भिलाई-चरोदा, रिसाली और जामुल के वार्डों का आरक्षण 22 जनवरी से

दुर्ग-भिलाई। जिले की तीन निकायों में वार्ड आरक्षण के  तहत रिसाली, भिलाई-चरोदा व जामुल निकाय में वार्डों के लिए 22 जनवरी कलेक्टोरेट में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। इधर जामुल पालिका का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही वहां प्रशासक एसडीएम खेमलाल वर्मा को नियुक्ति कर दिया गया है। अब अध्यक्ष से लेकर सभी पार्षद निवृत्तमान माने जाएंगे।

जिला निर्वाचन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से नगर निगम रिसाली और नगर पालिका परिषद जामुल के 20 वार्डों के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया होगी। जबकि दोपहर 2 बजे से भिलाई-चरोदा निगम के 40 वार्डों के लिए आरक्षण होगा। रिसाली निगम में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे पहले से प्रशासक नियुक्त हैं।

21 को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद तय होगा

जिले में तीनों के अलावा भिलाई नगर निगम में भी वार्ड आरक्षण होना है। लेकिन इसका प्रकरण में उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए पेंडिंग होने की वजह से निर्वाचन विभाग ने कोई शेड्यूल जारी नहीं है। मामले में 21 जनवरी को सुनवाई निर्धारित है। ऐसे में हाईकोर्ट की ओर से कोई ठोक निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दिन ही कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

निगम चुनाव अपडेट: भिलाई-चरोदा, रिसाली और जामुल के वार्डों का आरक्षण 22 जनवरी से...सबसे पहले जामुल के 20 वार्डों का आरक्षण, कलेक्टर ने जारी किया ...

रीसेंट पोस्ट्स