कोरोना: पिछले 24 घंटे में भारत में 13,823 व छत्तीसगढ़ में 383 नए केस आए सामने

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अब काफी हद तक कम होने लगे हैं लेकिन फिर भी मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। वहीं देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख के नीचे आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 162 रहा और अब तक कुल 1,52,718 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है।आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,45,741 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 1,97,201 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है।

इसके अलावा मौजूदा समय में देश में वायरस से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक मामलों के आधार पर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है, जिसकी वजह से कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार कमी आ रही है।इस समय अस्पताल में कोविड-19 से 1,97,201 लोग ही इलाज करा रहे हैं। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्तूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्तूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। कुल मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,64,120 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

 

छत्तीसगढ़ में 383 नए केस, 10 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 5932 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 383 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 338 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 42, राजनांदगांव 26, बालोद 16, बेमेतरा 3, कबीरधाम 8, रायपुर 52 धमतरी 7, बलौदाबाजार 5, महासमुंद 18, गरियाबंद 5, बिलासपुर 33, रायगढ़ 32, कोरबा 8, जांजगीर-चांपा 12, मुंगेली 12, जीपीएम 5, सरगुजा 17, कोरिया 14, सूरजपुर 19, बलरामपुर 5, जशपुर 6, बस्तर 5, कोंडागांव 14, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 3, कांकेर 13, नारायणपुर 0, बीजापुर 0 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 8 कोरोना मौतें हुई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 294355 संक्रमित मिले है,जिसमें 284848 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3575 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 5932 मरीजों का उपचार जारी है।