नकली हीरा व सिंथेटिक पत्थर को 8 लाख में खपाने की फिराक में 2 गिरफ्तार

भिलाई।  छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस जवाहर मार्केट सराफा दुकानों में सिंथेटिक हीरा को असली बताकर 8 लाख में खपाने की फिराक घूम रहे दो ठगों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी सोमवार को पावर में सिंथेटिक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस बीच एक ज्वेलरी संचालक दुर्गेश पुरी के पास भी पहुंचे। लेकिन व्यवसायी दोनों संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 7 सिंथेटिक हीरा और 14 पत्थर धातु करीब 1 लाख कीमत का सिंथेटिक हीरा जब्त किया गया। छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि महासमुंद निवासी डेरहा राम जांगड़े पिता भूखन जांगड़े (32 वर्ष) जांजगीर निवासी गीतेश गिरी पिता गोपीराम (23 वर्ष) 17 जनवरी की शाम सिंथेटिक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की पावर हाउस पहुंचे। उस दौरान आरोपियों ने सिंथेटिक हीरा को असली बताकर 8 लाख में बेचने के फिराक में थे।