सड़क पर भवन मटेरियल रखे जाने वालों को लगाया 500 से 1000 जुर्माना
आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन ने किया पटरीपार का भ्रमण,जुर्माना के लिए दिए निर्देश निर्देश, सफाई दरोगा एव सुपर वाइजरो को निर्देश वार्डो में सफाई व्यवस्था बेहतरीन हो
दुर्ग / आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन ने सुबह वार्डो का भ्रमण के दौरान सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल एव सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालो पर जुर्माना के लिए दिए निर्देश।स्वस्थ्य अधिकारी ने अपने अमला के साथ सिकोला भाटा सिकोला बस्ती महाराजा चौक, वार्ड 56 बघेरा रोड में सड़क किनारे रखने वाले भवन सामग्री मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई सड़क भाग में भवन मटेरियल रखकर गंदगी करने वालों पर 500 से 1000 तक जुर्माना किया इसके साथ ही घर का कचरा सड़क किनारे और बाहर फेंकने वालों पर भी 200 से 400 जुर्माना किया गया,आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन ने आम नागरिकों से अपील है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अतःअपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र में साफ-सफाई बनाकर रखें अपने घरों का दुकानों का कचरा निगम की कचरा गाड़ी को ही कचरा देवे बाहर ना भेजें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शहर के वार्ड में गंदगी करने वालों के खिलाफ आज जारी अभियान के तहत पीके महिलांगे, वार्ड 14 में खाली प्लाट पर कचरा देखने वाले आशीष कुमार मांझी वार्ड 16 में सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले रामनाथ सोनी सिकोला भाटा में सड़क पर झिल्ली पन्नी फेकने वाले अरुण कुमार मुखर्जी,वार्ड 16 में आकाश नगर सड़क पर भवन सामग्री रखने वाले विजय गुप्ता से 500 से1000 तक जुर्माना वसूल कर दोबारा सड़क पर मटेरियल नहीं रखने की हिदायत दी गई है।वार्ड भ्रमण के दौरान एमआईसी सदस्य शंकर सिंह ठाकुर,पार्षद उषा ठाकुर,पार्षद मटियारा,स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एव निगम स्वस्थ्य विभाग अमला मौजूद थे।